Hindi Qalam Times

Surveillance Concerns Deepen as...

Surveillance fears grow in Kashmir as J&K Police collect detailed personal, financial, and...

Taj Mahal Urs Row:...

Taj Mahal Urs Row deepens as Hindu Mahasabha demands a ban on Shah...

Sambhal Mosque Violence: Court...

Sambhal Mosque Violence: A Sambhal court orders FIRs against 12 police officers over...

Extrajudicial Killings Surge in...

Extrajudicial killings in India rose sharply in 2025, with at least 50 Muslim...
HomeNationalड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: यूपी में 12.55 करोड़ वोटर, 2.89 करोड़ नाम...

ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: यूपी में 12.55 करोड़ वोटर, 2.89 करोड़ नाम हटे, छह फरवरी तक दावे-आपत्तियां, छह मार्च 2026 को आएगी अंतिम सूची

ड्राफ्ट मतदाता सूची उत्तर प्रदेश में जारी, 12.55 करोड़ वोटर दर्ज, 2.89 करोड़ नाम हटे। जानिए कैसे ऑनलाइन चेक करें नाम, दावे-आपत्तियां की प्रक्रिया और अंतिम सूची की तारीख।

By Qalam Times News Network
लखनऊ | 6 जनवरी 2026

ड्राफ्ट मतदाता सूची उत्तर प्रदेश में जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रदेश के मतदाताओं की प्रारंभिक सूची सार्वजनिक कर दी है, जिसमें कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाता दर्ज किए गए हैं। इस प्रक्रिया के दौरान 2 करोड़ 89 लाख नाम हटाए गए हैं, जो पिछली सूची का लगभग 18 प्रतिशत हिस्सा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम शामिल नहीं हो पाया है, वे 6 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म-6 भरकर जमा करना होगा। संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

ऑनलाइन नाम जांचने की सुविधा, हेल्पलाइन भी सक्रिय

मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ का चयन कर सूची डाउनलोड की जा सकती है। सहायता के लिए आयोग ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है, जहां मुफ्त मार्गदर्शन मिलेगा।

ड्राफ्ट मतदाता सूची

चुनाव आयोग ने बताया कि शहरी इलाकों में कम भागीदारी को देखते हुए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। एक जनवरी 2008 से पहले जन्मे नागरिक फॉर्म भरने के पात्र हैं, जबकि एक अक्टूबर 2025 से पात्र होने वाले नए मतदाता भी आवेदन कर सकते हैं।

क्यों हटे इतने नाम? जानिए वजह

पुनरीक्षण के दौरान सामने आया कि करीब 46.23 लाख मतदाता अब जीवित नहीं हैं। वहीं 2.17 करोड़ वोटर ऐसे पाए गए जो स्थान परिवर्तन कर चुके हैं। इसके अलावा 25.47 लाख नाम दो या उससे अधिक जगहों पर दर्ज मिले। जिन परिवारों ने गणना प्रपत्र वापस नहीं किया, उनके नाम भी ड्राफ्ट सूची से बाहर रह गए।

चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में लगभग 81 प्रतिशत मतदाताओं ने हस्ताक्षरित प्रपत्र जमा किए थे, जबकि शेष 18 प्रतिशत से कोई पुष्टि नहीं मिल पाई। इसी आधार पर 2.89 करोड़ नाम हटाए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments